Hindi Resources

क्रिया योग प्रतिज्ञा:

हे परमपिता, दिव्य माँ , मित्र, प्रियतम ईश्वर, जीस़स क्राइस्ट, बाबाजी कृष्ण, लाहिड़ी महाशय , स्वामी श्री युक्तेश्वर, प्रिय गुरुदेव परमहंस योगानंद जी, हम आप सभी को विनम्रतापूर्वक प्रणाम करते हैं ।

मैं क्रिया योग का अभ्यास निष्ठापूर्वक तथा नियमित रूप से करूँगा जैसा कि मुझे सिखाया गया है। मैं इस तकनीक को आनंद संघ के धर्माचार्य या किसी योग्य क्रिया योग शिक्षक की अनुमति के बिना किसी को भी नहीं बताऊंगा।  

मैं मैं इन फूलों को ईश्वर, गुरुओं और आत्म बोध के इस मार्ग के प्रति अपनी बिना शर्त भक्ति के प्रतीक के रूप में समर्पित करता हूँ। मैं यह फल अपने अतीत के बुरे कर्म के प्रतीक के रूप में समर्पित करता हूँ , जो कि मेरे दैनिक अभ्यास और आपकी कृपा के द्वारा पवित्र होंगे। मैं यह दक्षिणा, मुझे प्राप्त होने वाले आशीर्वाद, को सभी के साथ बांटने की अपनी इच्छा के प्रतीक के रूप में समर्पित करता हूँ । मुझे दृढ़ बनाये रखें, जब तक मुझे आपका बोध न हो जाए ।   ॐ शांति शांति शांति 

Fire Ceremony Prayer:

हे ! ओम् की अनन्त अग्नि , हम अपने अतीत के समस्त बुरे कर्मों के बीजों को आपकी ज्वाला में समर्पित करते हैं। हमें अपनी असीम आनंद में मुक्त करें।

मैं ईश्वर की कृपा से पवित्र होना चाहता हूँ ।

गुरु कहते है “अपना हृदय मेरे लिए खोलो और मैं प्रवेश करूँगा और आपके जीवन का उत्तरदायित्व लूँगा।”

हमारे गुरुओं की कृपा से आप मुक्त हो।

Opening Prayer:

हे परमपिता, दिव्य माँ , मित्र, प्रियतम ईश्वर, जीस़स क्राइस्ट, बाबाजी कृष्ण, लाहिड़ी महाशय , स्वामी श्री युक्तेश्वर, परमहंस योगानंद जी, सभी धर्मों के महान संत, हम आप सभी को प्रणाम करते हैं…. (then feel free to add your own words)

Healing Prayer:

हे दिव्य माँ, आप सर्वव्यापी हैं। आप अपने सभी बच्चों में हैं। अपनी आरोग्यकारी उपस्थिति को सभी के शरीर, मन और आत्मा में अभिव्यक्त करें। 

Energization Exercises Prayer:

हे अनन्त परमात्मा,
मेरे शरीर को अपनी ब्रह्माण्डीय ऊर्जा से,
मेरे मन को अपनी एकाग्रता से
मेरी आत्मा को अपने नित्य नवीन आनंद से पुनर्भरित करें।
हे शरीर और मन के शाश्वत यौवन,
मेरे अंदर सदा सदा के लिए निवास करो।

We have an online course in Hindi for Kriyabans with videos for reviewing the Kriya technique. The PDF of Kriya booklets are also available in Hindi. Please write to us at kriyaseekho@anandaindia.org for these resources. 

Downloads