Workshop : 5 सरल तकनीकें -तनाव से मुक्त होने के लिए ख़ुशी बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं है; बल्कि, यह जीवन की सरल खुशियों में पाया जा सकता है, और सबसे बढ़कर गहरे ध्यान के नित्य नवीन आनंद में ~ परमहंस योगानंद Class के दौरान हम सीखेंगे: 🌷तनाव के मुख्य कारण🌷कैसे बेहेतर स्वास्थ और खुशहाली प्राप्त करें🌷5 सरल तरीकें🌷Guided practicesआशा है की आप इस प्रस्तुति का आनंद ले पाएंगे। ये क्लास परमहंस योगानंद के शिक्षाओं पे आधारित होंगे।Donation – Rs 150 Register Now! ब्रह्मचारी विनीत हिंदी संघ का नेतृत्व कर रहें हैं, जो की हिंदी में परमहंस योगानंद जी की क्रिया शिक्षाएं और दीक्षा प्रदान करती है।ब्रह्मचारी विनीत वर्ष 2014 में आनंद संघ में शामिल हुए और वे अभी चंडीगढ़ में अन्य ब्रह्मचारियों के साथ रहते हैं।विनीत जी एक Chartered Accountant भी हैं, और वे अपने कक्षाओं में अपने कॉर्पोरेट अनुभव को भी ले आते हैं।