ध्यान के रहस्य | Secrets of Meditation
आध्यात्मिक मार्ग बहुत ही सरल हो जाता है, यदि हम प्रतिदिन थोड़ा सा भी समय ध्यान को दें।
— स्वामी क्रियानंद, परमहंस योगानंद के साथ वार्तालाप
यह कोर्स स्वामी क्रियानंद की किताब “Secrets of meditation” पर आधारित है, जिसमें स्वामीजी ने ध्यान से सम्बंधित मूल विचारों एवं आवश्यक कुंजियों को समाहित किया है। ब्रह्मचारी विनीत ने इसी पुस्तक के सन्दर्भ में यह पाठ्यक्रम बनाया है, जिसमें ध्यान के 15 रहस्य है, जिनके माध्यम से हम अपनी ध्यान साधना कोऔर गहराई तक ले जा सकेंगे |
इस course में हम सीखेंगे –
- ध्यान के 15 रहस्य
- ध्यान के परम सत्य क्या क्या है
- कैसे इन नुस्खों को अपने जीवन में लागू किया जा सकता है (Practical tips)
- ध्यान के द्वारा चेतना का विस्तार
यह कोर्स सभी के लिए है | चाहे आप नए नए ध्यान सीख रहे है, या आप लम्बे समय से ध्यान कर रहे हैं, इस कोर्स से आप अपनी ध्यान साधना और गहरी ले जा पाएंगे |
Course का शुल्क – ₹ 750 ₹ 500
अगर आप ध्यान करना सीखना चाहतें हैं या क्रिया योग सीखना चाहते हैं , तो आप हमारे क्रिया योग से परिचय class में जुड़ सकतें हैं |
प्रशिक्षक के बारे में
ब्रह्मचारी विनीत हिंदी संघ का नेतृत्व कर रहें हैं, जो की हिंदी में परमहंस योगानंद जी की क्रिया शिक्षाएं और दीक्षा प्रदान करती है।
ब्रह्मचारी विनीत वर्ष 2014 में आनंद संघ में शामिल हुए और वे अभी चंडीगढ़ में अन्य ब्रह्मचारियों के साथ रहते हैं।
विनीत जी एक Chartered Accountant भी हैं, और वे अपने कक्षाओं में अपनी कॉर्पोरेट अनुभव को भी ले आते हैं।
सामान्य प्रश्न
यह एक online कोर्स है जिसे आप Kajabi app के माध्यम से एक्सेस कर सकते है | पंजीकरण के बाद हम आपको app का लिंक और अन्य विवरण साझा करेंगे |
कोर्स में रजिस्ट्रेशन के 1 – 2 दिन के अंदर ही आपको kajabi app में एक्सेस मिल जाएगी |
इस कोर्स में विषय वस्तु से संबंधित पहले से रिकॉर्ड किए गए videos शामिल हैं जिनको आप अपनी सुविधानुसार कभी भी देख सकते हैं।
नहीं, इस कोर्स में पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो हैं। आप उन्हें अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं।
आप हमें इस नंबर पर संपर्क कर सकतें हैं – 8129576477 या यहाँ ईमेल भी भेज सकतें हैं – kriyaseekho@anandaindia.org