अध्यात्म का मुख्य उद्देश्य – अहंकार से मुक्ति
“प्रत्येक आत्मा का पहला कर्तव्य अपने ऊपर से अहंकार-चेतना की पकड़ को हटाना है। अन्य सभी आध्यात्मिक अभ्यास इस सर्वोच्च दायित्व के अधीन हैं। इसलिए, मैं अहंकार से मुक्ति को आध्यात्मिक पथ पर पहली और वास्तव में एकमात्र चुनौती के रूप में संबोधित करता हूँ, चाहे कोई त्यागी हो, गृहस्थ हो, या किसी अन्य तरीके से ईश्वर के लिए जी रहा हो।
~ स्वामी क्रियानंद
Class के दौरान हम सीखेंगे:
🌷जीवन का मूल उद्देश्य
🌷त्याग का असली महत्व क्या है
🌷आध्यात्मिक पथ पर मुख्य भ्रम
🌷अहंकार में हम कैसे फंस जाते हैं
🌷अहंकार से परे होने के तरीके
आशा है कि आप इस प्रस्तुति का आनंद ले पाएंगे।
इस क्लास के लिए कृपया यहां रजिस्टर कीजिए — https://imjo.in/TQSPBh
Donation – Rs 500
आपके साथ कुछ study materials और video recording भी share करेंगे ।
ॐ गुरु🙏