Divine Will Healing
सम्पूर्ण स्वास्थ्य का विज्ञान
स्वयं के एवं दूसरों के उपचार के लिए

क्या आप परमहंस योगानंद के आध्यात्मिक उपचार के रहस्यों की खोज करना चाहेंगे? 

इस पाठ्यक्रम में, आप स्वयं के साथ -साथ दूसरों के उपचार के लिए योगानंद जी की उपचारात्मक तकनीकों को सीखेंगे और उनका अभ्यास करेंगे।इन तकनीकों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रोगों के साथ साथ अन्य गंभीर बीमारियों को दूर करने में भी प्रभावशाली पाया गया है।

परमहंस योगानंद ने प्रत्येक व्यक्ति के भीतर बहने वाली दिव्य उपचारात्मक ऊर्जा से जुड़ने और उसे जगाने में सहायता करने के लिए हमें विशिष्ट तकनीकें सिखाईं हैं। इन सरल तकनीकों के द्वारा दूसरों के लिए प्रार्थना करने से ईश्वर के साथ हमारा अपना संबंध गहरा बनाता है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें माध्यम बनकर ईश्वर द्वारा प्रदान की गई इन शक्तियों का प्रयोग केवल स्वयं एवं दूसरों के उपचार के लिए करना चाहिए और इन शक्तियों को अपना नहीं समझना चाहिए।

"हे परमपिता ! आप की असीम और आरोग्यकारी शक्ति मुझमें हैं । मेरे अज्ञान रूपी अंधकार में अपना उजाला प्रकट करें। जहां ईश्वरीय प्रकाश विद्यमान है; वहां संपूर्णता है । अतः संपूर्णता मुझमें है"

- परमहंस योगानंद

इस कोर्स में आप सीखेंगे-

इस पाठ्यक्रम में आप परमहंस योगानंद जी की वैज्ञानिक हीलिंग तकनीकें सीखेंगे-

  1. ईश्वरीय इच्छा द्वारा रोग उपचार क्या है ?
  2. दूसरों एवं स्वयं के उपचार के लिए तकनीकें
  3. स्वयं की ऊर्जा स्तर में वृद्धि
  4. सर्वव्यापी हीलिंग के नियम क्या हैं ?
  5. अभिपुष्टियाँ एवं मानसदर्शन ( Affirmations and Visualization)
  6. मार्गदर्शित अभ्यास (किस प्रकार दिव्य उपचार को जीवन में प्रयोग में लायें।)
  7. विश्व में शांति और सद्भावना एवं मानवीय संबंधों को मधुर बनाने के लिए उपचारात्मक प्रार्थना

आपको इस कोर्स के दौरान कई विडियो, PDF, और ऑनलाइन समर्थन मिलेगा। आप इस पाठ्यक्रम को अपनी सुविधा अनुसार कभी भी देख सकते हैं।

सामान्य प्रश्न -

इस कोर्स में विषय वस्तु से संबंधित पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो और PDF शामिल हैं जिनको आप अपनी सुविधानुसार कभी भी देख सकते हैं।

परमहंस योगानंद ने इस बात पर जोर दिया की दिव्य उपचारात्मक प्रार्थनाओं को करते समय हमें किसी विशेष परिणाम की इच्छा के स्थान पर ईश्वरीय इच्छा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इस प्रकार की गई दिव्य प्रार्थनायें हमारे भीतर की दिव्य उपचारात्मक ऊर्जा को सक्रिय एवं चुंबकीय बनातीं हैं। दिव्य उपचारात्मक ऊर्जा को बुद्धिमान ऊर्जा भी कहा जाता है जिस को पता होता है कि किस प्रकार से, किस स्तर पर उपचार करना है। इस प्रकार हम दिव्य उपचारात्मक ऊर्जा को हमारी सहायता के लिए आकर्षित करते हैं एवं लाभान्वित होते हैं। 

आनंद हीलिंग संघ, आनंद संघ इंडिया की एक विशेष शाखा है जिसमें 300 से अधिक साधक हैं, जोकि अधिकतर क्रिया योग में दीक्षित हैं। आनंद संघ केंद्रों में प्रत्येक सप्ताह विशेष उपचार प्रार्थना समूह द्वारा उपचार सत्र (Healing sessions ) आयोजित किया जाता है।

आनंद संघ केंद्रों में परमहंस योगानंद जी की शिक्षाओं पर आधारित हीलिंग कक्षायें, वर्कशॉप समय समय पर आयोजित की जाती हैं।

यदि आपके मन में और कोई प्रश्न हो तो आप हमें इस फ़ॉर्म के द्वारा अपने प्रश्न भेज सकते हैं और हम आपसे जल्द ही सम्पर्क करेंगे –

लोगों के अनुभव जानें