मनुष्य की सूक्ष्म प्रणाली जिसमें छह (ध्रुवता द्वारा बारह) आन्तरिक नक्षत्र सर्वज्ञ आध्यात्मिक नेत्र के सूर्य के चारों ओर घूमते हैं, उनका सांसारिक सूर्य और बारह राशि चिन्हों के साथ परस्पर संबंध है। इस प्रकार सभी मनुष्य आन्तरिक और बाह्य ब्रह्माण्ड से प्रभावित होते हैं।
~ परमहंस योगनन्द