कर्म योग का सारभगवद् गीता की शिक्षाएँ

ज्ञान द्वारा निर्देशित कार्य की तुलना में फल की इच्छा से किए गए कार्य बहुत निम्न कोटि के होते हैं। इसलिए, हे धनंजय, हर चीज़ में ज्ञान द्वारा निर्देशित होने की कोशिश करो। कार्यों को उनके फलों के लिए करने से सदा कष्ट प्राप्त होता है।

~ भगवद् गीता (2:49)

Class के दौरान हम चर्चा करेंगे:
🌷सही आचरण का महत्व
🌷कौन सी चीजें हमारे कार्य को सही बनाता है?
🌷कैसे इनका हमारे अस्तित्व पर स्पष्ट एवं सूक्ष्म प्रभाव पड़ रहा है?
🌷और कैसे हम जीवन के इन रहस्यों को समझे और सच्चाई को देख सकें

क्लास फीस – Rs 350 (हम क्लास के बाद रिकॉर्डिंग भी भेजेंगे)

आपकी सेवा में
आनंद संघ 🙏🏻